आबुनाथस्वामी अबधूत विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस श्री महेश्वरानन्द पुरीजी, पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा

मैं जो भी कहता हूं वह महाप्रभुजी के ही शब्‍द हैं । वेदों और उपनिषदों में जो कहा गया है वह महाप्रभुजी ने कहा है । मेरी इच्‍छा आप सब को केवल शरीर से ही स्‍वस्‍थ व सुन्‍दर बनाने की नहीं है, मैं तो आपको जन्‍म मरण के बन्‍धन से ही छुटकारा दिलाना चाहता हूँ । मेरा प्रयास आपके समस्‍त कर्मों को ही काट देने का है । मैं उस सबसे बडे वकील से आपकी वकालत कर रहा हूं और करता रहूंगा कि जब आप इस संसार से जाएं तो आप खाली हाथ न जायें उस समय आपके साथ असली ज्ञान की ज्‍योति भी हो जो आपको परम प्रभु से मिला दे ।

October 2022

विश्वगुरुजी ऑस्ट्रेलिया में

 
कोरोना महामारी के कारण आयी कुछ वर्षों की रूकावट के बाद विश्वगुरु परमहंस स्वामी श्री महेश्वरानंद जी अपने भक्तों से मिलने ऑस्ट्रेलिया गए। यह दौरा ६ सितम्बर से १४ सितम्बर तक का था। जिसमें उन्होंने अलग-अलग सात शहरों में कई तरह के कार्यक्रम रखे जो इस प्रकार हैं -:
September 2022

ग्रीष्मकाल की शुरुआत विश्वगुरु जी के साथ

 
एक और ग्रीष्मकाल की शुरुआत हुए विश्वगुरुजी के सानिध्य में। विश्वगुरुजी महामंडलेश्वर परमहंस श्री महेश्वरानंद जी Czech Republic के Strilky के महाप्रभुदीप आश्रम पधारे।
September 2022

भारत में अल्पकालीन विश्राम

 
२ सितम्बर २०२२
ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले विश्वगुरु जी ने फिर से भारत यात्रा की। इस अल्पकालीन विश्राम में विश्वगुरु जी अपने कुछ आश्रमों में गए। इसी बीच विश्वगुरुजी अपने जाडन स्थित ॐ आश्रम में भी रुके। जहाँ विश्वगुरु जी के न्योते से एक खास मेहमान का आगमन हुआ।