March 2019
होली के पावन उत्सव पर विश्वगुरु जी का संदेश
होली के पावन उत्सव पर विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वारनन्द जी का संदेश
मैं जो भी कहता हूं वह महाप्रभुजी के ही शब्द हैं । वेदों और उपनिषदों में जो कहा गया है वह महाप्रभुजी ने कहा है । मेरी इच्छा आप सब को केवल शरीर से ही स्वस्थ व सुन्दर बनाने की नहीं है, मैं तो आपको जन्म मरण के बन्धन से ही छुटकारा दिलाना चाहता हूँ । मेरा प्रयास आपके समस्त कर्मों को ही काट देने का है । मैं उस सबसे बडे वकील से आपकी वकालत कर रहा हूं और करता रहूंगा कि जब आप इस संसार से जाएं तो आप खाली हाथ न जायें उस समय आपके साथ असली ज्ञान की ज्योति भी हो जो आपको परम प्रभु से मिला दे ।