अन्य गौशालाएँ जो हमारी संस्था द्वारा समर्थित है ।
रूपावास गाँव में गौओं का चारा उगाती है। समय समय परकुच गौओं के वहाँ रहने का भी प्रबन्ध है।
बीकनेर शहर के बहर भी एक गौशाला को इस संस्था के तहत स्वामी जी धन से समय समय पर सहायता करते रहते है।
नगौर, सीकर, जोधपुर, जालौर आदि जिलों में स्थापित अनेक गौशालाओं को भी स्वामी जी धन से सहायता पहुँचाते हैं।