
संयुक्त राष्ट्रसंघ अन्तर्राष्ट्रीय जल शीर्ष सम्मेलन – बुडापेस्ट हंगरी
विश्व के जलस्रोतों और सुरक्षित पीने के पानी जैसे अति महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के लिये संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्थाओं की सहभागिता में बुडापेस्ट में २०१३ अक्टूबर ८ से ११ तक एक जल सम्मेलन हुआ। यह २०१३ का साल सं रां सं द्वारा जलसहकारिता वर्ष घोषित हुआ था।
इस जल सम्मेलन का उद्रघाटन हंगरी के राष्ट्रपति एच ई यानोस आदेर एवं सं रा सं के सेक्रेटरी जनरल वान की मून द्वारा किया गया था। इस सम्मेलन में स्वामी जी को श्री स्वामी माधवानन्द विश्वशान्ति परिषद और दैनिक जीवन में योग फेलोशिप संस्थाओं के सन्दर्भ से एक वक्ता के रूप में बुलाया गया था।