January 2016
महाप्रभुजी की महासमाधि का आयोजन
२९ दिसम्बर २०१५ को भारत से और विदेशों से आये हुए सभी भक्तगण हिन्दू धर्मसम्राट परमहंस श्री स्वामी माधवानंद जी मन्दिर - ॐ आश्रम, जाडन पाली में एकत्रित हुए। वहाँ एकत्रित होने का उद्देश्य उनके प्रिय गुरुदेव श्री दीपनारायणजी महाप्रभुजी की ५२वीं वर्षगाँठ का आयोजन था इस शुभ अवसर पर विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस श्री स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज भी उपस्थित थे।