आचार्य महामण्डलेश्वर श्री विशोकानंदजी महाराज का विश्व गुरुदीप आश्रम में
आचार्य महामण्डलेश्वर राजगुरु श्री विशोकानंदजी महाराज का विश्व गुरुदीप आश्रम में आगमन हुआ।
ब्रिस्बेन आश्रम (ऑस्ट्रेलिया) में शिवरात्रि के उत्सव पर श्री अलखपुरीजी सिद्धपीठ परम्परा ( दैनिक जीवन में योग) के द्वारा वहाँ उपस्थित सभी व्यक्तियों में शान्ति, भलाई एवं आशीर्वाद की भावना जाग्रत की गई । इस समारोह का आयोजन परमपूज्य गुरुदेव विश्वगुरु परमहंस स्वामी महेश्वरानन्दजी और आचार्य राजन शर्मा जी द्वारा किया गया।