यह हमारा परम सौभाग्‍य है कि स्‍वामी जी फिर से ७ से १३ अगस्‍त तक न्‍यूजीलैंड में पधारे हैं। यहां उनके भाषणों और सत्‍संगों का विषय था दैनिक जीवन में योग द्वारा मन में शान्ति एवं सदभावना का जागरण।
स्‍वामी जी की यह यात्रा ऑकलैंड से शुरू हुई । यहां उन्‍होंने दैनिक जीवन में योग आश्रम में भाषण देते हुए तीन दिन बिताये। एक भक्‍त के घर में भी वह कुछ समय के लिये रहे। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र वैलिंगटन में रहने वाले स्‍वामी जी के भक्‍तों ने उनका बहुतही प्‍यार व सम्‍मान से स्‍वागत किया। स्‍वामी जी पिछले २५ सालों से उनमें से कई लोगों से साल भर में एक या दो बार मिलते रहे हैं। शहर के केन्‍द्र में स्थित वैलिंग्‍टन आश्रम में उनके भाषण व सत्‍संग आयोजित हुए।

slika-2

कापिती के तट पर स्‍थापित एक छोटे से आश्रम रॉमती बीच आश्रम में स्‍वामी जी ने अपना काफी समय देने की कृपा की उनकी उपस्थिति से उनके प्‍यार की गर्मी से और सत्‍संगों से वहां के लोगों और उस स्‍थान को भी उनका आशीर्वाद प्राप्‍त हो गया।
जैसा हमेशा होता आया है स्‍वामी जी की शिक्षाओं ,उनके निस्‍वार्थ प्रेम और उनकी सदभावना ने हमारे मन को गहराई तक छुआ और हमें उनसे प्रेरणा भी मिली।

slika-3