आबुनाथस्वामी अबधूत विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस श्री महेश्वरानन्द पुरीजी, पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा

मैं जो भी कहता हूं वह महाप्रभुजी के ही शब्‍द हैं । वेदों और उपनिषदों में जो कहा गया है वह महाप्रभुजी ने कहा है । मेरी इच्‍छा आप सब को केवल शरीर से ही स्‍वस्‍थ व सुन्‍दर बनाने की नहीं है, मैं तो आपको जन्‍म मरण के बन्‍धन से ही छुटकारा दिलाना चाहता हूँ । मेरा प्रयास आपके समस्‍त कर्मों को ही काट देने का है । मैं उस सबसे बडे वकील से आपकी वकालत कर रहा हूं और करता रहूंगा कि जब आप इस संसार से जाएं तो आप खाली हाथ न जायें उस समय आपके साथ असली ज्ञान की ज्‍योति भी हो जो आपको परम प्रभु से मिला दे ।

July 2014

गुरु पूर्णिमा का महोत्सव, जाडन २०१४

इस साल गुरुदेव ने गुरु पूर्णिमा का महोत्सव पाली जिले में स्थित विश्वदीप गुरुकुल स्वामी महेश्वरानन्द आश्रम में मनाया गया। देश के सभी कोनो से हजारो की संख्या में भक्तगण वहाँ उपस्थित हुए। विदेशों से करीब १०० शिष्य भी वहाँ पधारे। ११ जुलाई को रात्रि जागरण सत्संग हुआ और १२ को सुबह की मुहुर्त में गुरुदेव की चरण पादूका की पूजा की गई।
 
 
विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानन्द पुरी जी महाराज ने भी अपने गुरुदेव की चरण पादूका की पूजा की और कहा "जो कुछ मुझे मिला गुरुदेव की कृपा से मिला"।
 
July 2014

स्वामीजी जयपुर में

विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज दिनांक ८ जुलाई को जयपुर स्थित श्री ॐ विश्वगुरु दीप आश्रम, श्याम नगर में विदेशी भक्तों के साथ पधारे।  आश्रम में उन सबका भक्तों द्वारा स्वागत किया गया।
 
श्री विश्वगुरु ने अपने सांयकालीन प्रवचन में गुरु पूर्णिमा पर प्रकाश डाला कि आज्ञा पालन से विवेक का विकास होता हैं अपने अहंकार ओर अहम् जनित भ्रमों से ऊपर उठने के लिए मनुष्य को अपने से उच्चतर ज्ञान का आज्ञा पालन सीखना चाहिए।
 
July 2014

स्वामीजी टीवी के लिए Android app उपलब्ध है

Swamiji TV logo1अब आप स्वामीजी टीवी अपने स्मार्ट फोन पर देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कीजिए या अपने फोन पर Google Play में खोजिये।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.yidl.SwamijiTV